हरिद्वार: पिछले कुछ समय से नगर निगम की ओर से पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत आर्य के नेतृत्व में टीम ने सीतापुर मंडी में छापेमारी की। टीम ने छह लोगों का चालान काट 6700 रुपये का जुर्माना वसूला। कार्रवाई के डर से कई दुकानदारों ने पॉलीथिन इधर-उधर छिपा दिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार, विकास छाछर, अर्जुन सिंह,श्रीकांत के अलावा कई पीआरडी के जवान शामिल रहे।