एक हजार सैनिटाइजर कोरोना वायरस की रोकथाम को दिये

कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए जनपद की विभिन्न संस्थाएं मदद को आगे आ रही है। गुरूवार को ग्लोबल शांतिकेयर हॉस्पिटल के प्रबंधक ने महामारी के दौरान ड्यूटी करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के लिए एक हजार सैनेटाइजर और एक हजार ग्लब्ज जिलाधिकारी को प्रदान किए।



जनपद में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्थाएं, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, कैमिस्ट एसोसिएशन,र् इंट निर्माता समिति समेत विभिन्नन संस्थाएं कोरोना वायरस से बचाव को आर्थिक एवं बचाव सामग्री, खाद्य सामग्री देकर सहयोग कर रही है। इसी क्रम में गुरूवार को ग्लोबल शांतिकेयर के प्रबंधक एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन कुशांक चौहान ने कोरोना महामारी में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए एक हजार सैनेटाइजर और एक हजार ग्लब्ज जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपे है। कुशांक चौहान ने इस अवसर पर कहा कि जनपद के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। जिनकी सुरक्षा हमारा भी दायित्व है।